संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला स्थित होटल मेफेयर में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. उस समय होटल में सभी सो रहे थे. अचानक लगी आग की खबर फैलते ही होटल में अफरा-तफरी मच गयी. लोग व स्टाफ बाहर निकलने के लिए सीढ़ी की ओर भागने लगे. कई लोग बाहर निकल गये, वहीं तीन लोगों ने होटल की खिड़की तोड़ कर सीधे दूसरे तल्ले से नीचे छलांग लगा दी. इसके कारण तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आग की सूचना मिलते ही मौके कोतवाली और गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ दमकल की 25 गाड़ियां पहुंचीं. हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिये 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया. वहीं, बाकी लोग पहले ही बाहर निकल गये. होटल में 20 से अधिक लोग थे. कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पांच लोगों को रेस्क्यू करके पीएमसीएच भेजा गया है. एक व्यक्ति को गंभीर रूप से कमर में चोट आयी है. उन्होंने होटल के कमरे से छलांग लगा दी थी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
संबंधित खबर
और खबरें