Patna News: पटना में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग, मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियां

Patna News: पटना स्थित राज्य निर्वाचन विभाग के दफ्तर में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. विधानसभा के पास वीवीआईपी क्षेत्र में हुई इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन सर्वर रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल में नुकसान की खबर है.

By Abhinandan Pandey | May 15, 2025 2:19 PM
an image

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विधानसभा के पास स्थित राज्य निर्वाचन विभाग के दफ्तर में अचानक आग लग गई. यह क्षेत्र वीवीआईपी ज़ोन में आता है. जहां कई अहम सरकारी दफ्तर और मंत्रियों के आवास स्थित हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, आग निर्वाचन विभाग के मशीनरी रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. धीरे-धीरे आग ने सर्वर रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही कार्यालय में धुआं उठता दिखा, कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया.

कॉन्फ्रेंस हॉल में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जले

हालांकि, तब तक विभाग के सर्वर रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी. फिलहाल आग से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है. गनीमत यह रही कि घटना के समय कार्यालय में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे और समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जांच के आदेश, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल

आग की घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है, लेकिन तकनीकी टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है. गौरतलब है कि यह इलाका अत्यंत संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में यहां इस तरह की घटना प्रशासनिक सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर रही है. फिलहाल, विभाग के आईटी विशेषज्ञ सर्वर डेटा को रिस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि चुनाव से जुड़े किसी अहम डेटा को नुकसान न पहुंचा हो.

Also Read: गर्मी में भी ठंड का एहसास दिलाएंगी बिहार की ये 5 जगहें, खूबसूरती में कश्मीर और मनाली को देती हैं टक्कर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version