संवाददाता, पटना
चौथे तल्ले पर भर गया था धुआं, शीशा तोड़ निकाला गया
दरअसल, रूम में लकड़ी का पार्टीशन देकर केबिन बनाया गया था. उसी में लड़कियां रह रही थीं. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त सभी लड़कियां आराम कर रही थीं. आग की लपटें देख लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. केबिन से बाहर निकलीं, तो बाहर पूरा धुआं भरा हुआ था. किसी तरह कुछ लड़कियां तो सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरीं, वहीं करीब 15 लड़कियां धुएं की वजह से ऊपर ही फंस गयीं. आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलिंडर से लैस दमकलकर्मी ऊपर पहुंचे, पहले शीशा तोड़ धुआं को बाहर निकाला और फिर लड़कियों को सीढ़ी के रास्ते नीचे उतारा गया. हॉस्टल की छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि एक लड़की दीया जलाकर चली गयी थी. उसी दीये से आग लग गयी. जिस वक्त आग लगी थी, उस वक्त चौथे तल्ले पर 33 लड़कियां थीं.फायर सेफ्टी की व्यवस्था नदारद, जांच के आदेश
आग बुझाने में जुटीं छह गाड़ियां
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि हाइड्रोलिक छह बड़ी गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं. अंदर कोई फंसा नहीं है. सबको निकाल लिया गया है. वहीं बुद्धा कॉलोनी के थानेदार सदानंद शाह ने बताया कि थाने को सूचना मिली और थाने के द्वारा फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान