गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, 15 छात्राओं का रेस्क्यू

बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित चकारम के पास पंखुड़ी गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी.

By KUMAR PRABHAT | April 24, 2025 1:10 AM
feature

संवाददाता, पटना

चौथे तल्ले पर भर गया था धुआं, शीशा तोड़ निकाला गया

दरअसल, रूम में लकड़ी का पार्टीशन देकर केबिन बनाया गया था. उसी में लड़कियां रह रही थीं. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त सभी लड़कियां आराम कर रही थीं. आग की लपटें देख लड़कियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. केबिन से बाहर निकलीं, तो बाहर पूरा धुआं भरा हुआ था. किसी तरह कुछ लड़कियां तो सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरीं, वहीं करीब 15 लड़कियां धुएं की वजह से ऊपर ही फंस गयीं. आनन-फानन में ऑक्सीजन सिलिंडर से लैस दमकलकर्मी ऊपर पहुंचे, पहले शीशा तोड़ धुआं को बाहर निकाला और फिर लड़कियों को सीढ़ी के रास्ते नीचे उतारा गया. हॉस्टल की छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि एक लड़की दीया जलाकर चली गयी थी. उसी दीये से आग लग गयी. जिस वक्त आग लगी थी, उस वक्त चौथे तल्ले पर 33 लड़कियां थीं.

फायर सेफ्टी की व्यवस्था नदारद, जांच के आदेश

आग बुझाने में जुटीं छह गाड़ियां

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि हाइड्रोलिक छह बड़ी गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं. अंदर कोई फंसा नहीं है. सबको निकाल लिया गया है. वहीं बुद्धा कॉलोनी के थानेदार सदानंद शाह ने बताया कि थाने को सूचना मिली और थाने के द्वारा फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version