Home बिहार पटना Patna News : शॉर्ट सर्किट से एलआइसी के आइटी विभाग में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Patna News : शॉर्ट सर्किट से एलआइसी के आइटी विभाग में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

0
Patna News : शॉर्ट सर्किट से एलआइसी के आइटी विभाग में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

संवाददाता, पटना : एग्जीबिशन रोड स्थित एलआइसी पूर्व मध्य क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें एलआइसी के आइटी विभाग पूरी तरह जल कर राख हो गया. घटना सुबह पांच बजे की है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली और गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंची. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की 17 गाड़ियों को लगाना पड़ा. आग की लपटें खिड़की से निकल रही थीं. धुएं का गुब्बार उठता देख आसपास की बिल्डिंग के लोग बाहर निकल गये. एलआइसी बिल्डिंग के पीछे आवास भी हैं. वहां से भी लोग बाहर निकलने लगे.

हाइड्रोलिक मशीन के सहारे सेकेंड फ्लोर पर गये दमकल कर्मी

सेकेंड फ्लोर पर आग लगने की वजह से हाइड्रोलिक मशीन और सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद शीशा को तोड़ कर दमकल कर्मी अंदर घुंसे और आग पर काबू पाया. इस दौरान अग्निशमन के कर्मियों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से एलआइसी बिल्डिंग के सकेंड फ्लोर पर आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है. आग बुझाने में लगभग दो घंटे का वक्त लगा. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां बुलानी पड़ीं. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट, लोदीपुर अग्निशमन पदाधिकारी अजीत कुमार अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे. इस आग लगने की घटना में एलआइसी के आइटी विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसमें कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखे गये थे.

हमारी सेवाएं यथावत बहाल रहेंगी, कोई असुविधा नहीं: एलआइसी

एलआइसी के पूर्व मध्य क्षेत्रीय कार्यालय ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इस अगलगी में कोई भी मानवीय क्षति नहीं हुई है. कार्यालय परिसर में सभी कर्मचारी व कर्मी सुरक्षित हैं. अभी सारी स्थितियां हमारे नियंत्रण में हैं. हमारे जितने भी पॉलिसीधारक हैं, उनकी सेवाएं यथावत बहाल रहेंगी और उसमें कोई असुविधा नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version