बिहटा. शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे पाण्डेय चक स्थित पी-4 बालू घाट के चालान ऑफिस में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने ऑफिस में मौजूद कर्मियों को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये से भरी पेटी लूट ली और विरोध करने पर फायरिंग की. सूचना मिलने पर बिहटा डीएसपी पंकज मिश्रा और थाना प्रभारी शशि कुमार राणा मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. हालांकि देर रात तक पुलिस को किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी. बताया जा रहा है कि सोन नदी तट पर स्थित इस बालू घाट का संचालन शाहाबाद कंस्ट्रक्शन कंपनी करती है. एनजीटी की रोक के चलते 15 जून से खनन पर तीन महीने की पाबंदी लगने वाली है, जिसके कारण घाट पर भीड़ अधिक थी. रात डेढ़ बजे के करीब जब कर्मचारी ऑफिस में आराम कर रहे थे, तभी गेट पर हलचल हुई. कर्मियों के बाहर निकलते ही अपराधियों ने लोहे के गेट पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद अपराधी ऑफिस में घुस गये और आधा दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जांच की गयी है, लेकिन अब तक कंपनी द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. शिकायत मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें