जमीन व रास्ते के विवाद में फायरिंग, ईंट व पिस्तौल के बट से मार कर तीन को किया जख्मी
गांधी मैदान थाने के लालजी टोला देवी स्थान गली में जमीन व रास्ते के विवाद में बदमाशों ने दस राउंड फायरिंग की.
By KUMAR PRABHAT | April 16, 2025 12:37 AM
लालजी टोला देवी स्थान की घटना, आठ खोखा बरामद संवाददाता, पटनागांधी मैदान थाने के लालजी टोला देवी स्थान गली में जमीन व रास्ते के विवाद में बदमाशों ने दस राउंड फायरिंग की. इसके कारण इलाका दहल गया. साथ ही उन लोगों ने तीन लोगों को ईंट व पिस्तौल के बट से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर पर भी पत्थरबाजी की. घटना मंगलवार को दिन में करीब 11.30 बजे घटित हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद गांधी मैदान थाने की टीम पहुंची और मौके से आठ खोखा बरामद किया है. बरामद खोखा कट्टा व पिस्टल के थे.
अचानक आ धमके दर्जनों लोग और करने लगे फायरिंग
बताया जाता है कि विद्याभूषण प्रसाद व सदानंद प्रसाद के पुत्र संजय कुमार आपस में पड़ोसी हैं. विद्याभूषण प्रसाद व सदानंद प्रसाद के बीच में रास्ता व भूमि के विवाद को लेकर कई बार पहले भी हल्की-फुल्की मारपीट हो चुकी है. साथ ही कई लोग पंचायती भी करा चुके हैं. विद्याभूषण प्रसाद उस भूमि को अपना बताते हैं और दीवार जोड़ने का कार्य करवा रहे थे. अवकाश कुमार उर्फ टिंकू ने बताया कि दिन में करीब 11.30 बजे आनंद मधुकर, संजय कुमार सहित 50 लोग अचानक ही उनके घर पर आ धमके. उस समय पिता व चाचा दरवाजे पर बैठे हुए थे. उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मारपीट की. इसके कारण उनके पिता विद्याभूषण प्रसाद, चाचा ब्रजभूषण प्रसाद व सच्चिदानंद घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों ने पिस्तौल के बट व ईंट से उनका सिर फोड़ दिया. साथ ही उनका कैमरा भी नष्ट कर दिया गया. जब मुहल्ले वाले जुटने लगे तो वे लोग यहां से भागे. उन लोगों ने घर को निशाना बना कर कई राउंड फायरिंग की. टिंकू का कहना है कि चाचा के हाथ को छूते हुए एक गोली निकल गयी है. जिसके कारण वे जख्मी हुए हैं. टिंकू ने बताया कि यह रास्ता मेरा है और जमीन मालिक इकरारनामा बना कर दिये हुए हैं. इन लोगों ने मेरे भाई से ही जमीन खरीदा है. दूसरे पक्ष के लोग मेरी जमीन को जबरन कब्जा करना चाहता है. वे जब गोलीबारी की आवाज सुन कर आये तो मुझ पर भी पिस्टल तान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.