इस तरह हुई पूरी घटना
इधर, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, आज दोपहर में ही यह घटना हुई. सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन, अचानक फायरिंग हो गई. तेज आवाज सुनकर लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. तो वहीं, देखते ही देखते दो लोग घायल होकर जमीर पर गिर पड़े. खबर की माने तो, घायलों में एक रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मी है तो वहीं दूसरा व्यक्ति रजिस्ट्री कार्य के लिए पहुंचा था. दोनों घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
यह भी बताया जा रहा है कि, यह गलती से हुई फायरिंग थी. दरअसल, घटना की सूचना पर पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा घटनास्थल पर पहुंची. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, गार्ड की रायफल को संभालने में लापरवाही हुई और गोली गलती से चल गई. घटना को लेकर मैदान थाने के अधिकारी और एफएसएल टीम पहुंची है. पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है. हर एंगल से जांच-पड़ताल जारी है.
कैसी है घायलों की हालत ?
इधर, पीएमसीएच में इलाजरत घायलों को लेकर कहा जा रहा है कि, उनकी हालत स्थिर है. दोनों डॉक्टर की देख-रेख में हैं. बता दें कि, घटना को लेकर पटना रजिस्ट्री ऑफिस में काफी देर तक काम बाधित हो गया था. हालांकि, पुलिस के द्वारा स्थिती को सामान्य किया गया. घटना को लेकर पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आता है, यह देखना होगा.
Also Read: Bihar Crime: बिहार में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, इससे पहले अपने पिता और चाची की भी कर दी थी हत्या, जानें वजह