Firing In Patna: सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से कांप उठी राजधानी, हॉस्टल में युवक की हत्या से हड़कंप
Firing In Patna: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंचता जा रहा है. ऐसे में आज सुबह-सुबह राजधानी पटना में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
By Preeti Dayal | May 9, 2025 9:45 AM
Firing In Patna: बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां आज सुबह-सुबह अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में सुबह-सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल की है.
गोलियों की गूंज से मचा हड़कंप
युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है. इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, यह घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है. तो वहीं, अचानक गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा. आस-पास के लोग भय के साए में आ गए हैं. लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. जिसके बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुट गई है.
एएसपी ने दी घटना की जानकारी
इधर, घटना को लेकर पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि, आज सुबह-सुबह बहादुरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 3.30 बजे से 4 बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक युवक पर फायरिंग की गई है. थानाध्यक्ष और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि चंदन नाम का एक व्यक्ति है जिसे आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर आगे कार्रवाई की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.