58 हजार करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक विधानमंडल में पेश

बिहार विधानमंडल में माॅनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्य सरकार ने 57946.25 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया.

By RAKESH RANJAN | July 22, 2025 1:14 AM
an image

सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में 8310 करोड़ का प्रावधान

संवाददाता,पटना

बिहार विधानमंडल में माॅनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्य सरकार ने 57946.25 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया.विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी और विधान परिषद में प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने प्रथम अनुपूरक बजट पेश किए.यह 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट है.इसमें वार्षिक स्कीम मद में 36169 करोड़, वेतन,पेंशन और सब्सिडी मद में 21773 करोड़ और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.63 करोड़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.स्थापना मद में विभिन्न विभागों के कर्मियों के वेतन के लिए 6120 करोड़, 125 यूनिट फ्री बिजली के लिए मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लिए तहत उपभोक्ता सब्सिडी के लिए 2692 करोड़ का प्रावधान किया गया है.अनुपूरक बजट में आकस्मिकता निधि से होने वाले कार्य के निकासी के लिए 9650 करोड़ का उपबंध किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में सबसे अधिक 8310 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना मद में 3423.91 करोड़, राज्य विकलांगता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 790.15 करोड़ और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मद में 681.07 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वृद्धावस्था पेंशन के राज्यांश मद में 2415.54 करोड़ आवंटित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version