राज्य में 25 हजार करोड़ पहुंचा मछली का कारोबार

पटना के बामेती सभागार में शनिवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAKESH RANJAN | July 13, 2025 1:30 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना के बामेती सभागार में शनिवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मत्स्य इकाई की ओर से से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विभागीय मंत्री रेणु देवी और अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मत्स्य उत्पादन में देशभर में बिहार को शीर्ष पर लाना राज्य सरकार का लक्ष्य है. इसके लिए सरकार द्वारा हर आवश्यक संसाधन, तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि राज्य में मत्स्य उत्पादन का कारोबार 25 हजार करोड़ का है. इसे एक लाख करोड़ करने की संभावनाओं पर कार्य करना होगा. कार्यक्रम में सचिव मनीष कुमार, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह मौजूद थे. स्वागत भाषण मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन ने किया. कार्यक्रम को मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन कुमार, उपाध्यक्ष अजीत चैधरी, सदस्य अरविंद सिंह ने भी संबोधित किया. उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक मत्स्य निदेशक (योजना) प्रमोद भगत को सम्मानित किया गया. साथ ही शेखपुरा के जिला मत्स्य पदाधिकारी आशीष कुमार, लखीसराय के जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार और समस्तीपुर के जिला मत्स्य पदाधिकारी नियाजउद्दीन तथा सीवान के मत्स्य पालक शिवप्रकाश सहनी को सम्मानित किया गया. संयुक्त मत्स्य निदेशक दिलीप कुमार सिंह ने योजना की जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version