दनियावां. पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दनियावां प्रखंड का दौरा किया. वह सबसे पहले दनियावां प्रखंड में बने 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष रविप्रकाश, बीडीओ प्रकृति नयनम के साथ किया. इसके बाद दनियावां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में अपने सांसद निधि से नवनिर्मित एक सामुदायिक भवन (विवाह स्थल) का उद्घाटन मुखिया नवनीत कुमार व पूर्व एमएलसी बाल्मिकी सिंह के साथ किया. इसके बाद दनियावां-हिलसा रोड पर नव निर्मित भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय का भी उद्घाटन ज्ञानेंद्र कुमार बबलू के साथ किया. इसके उपरांत जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं और सुझावों को सुना. उन्होंने दनियावां क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. सांसद ने बताया कि उनकी अनुशंसा पर अब तक पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग से के कुल 170 सड़कों का निर्माण कार्य या टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसकी संख्या दनियावां में 27 है. रविशंकर प्रसाद ने सूर्य मंदिर सरोवर में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सीढ़ियां बढ़ाने के आग्रह पर संज्ञान लिया और पटना के एसडीओ से बात की. उन्होंने बीडीओ और सीओ से भी इस मामले को देखने का आग्रह किया.
संबंधित खबर
और खबरें