मसौढ़ी. श्रीरामजानकी मंदिर में ठेला लगाकर शरबत बेच रहे युवक राजेश चौधरी की हत्या मामले में बुधवार को मृतक की पत्नी ममता देवी ने मसौढ़ी थाने में मोहल्ले के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिनमें मोहल्ले का ही कुन्दन कुमार व पत्नी कांति देवी, अनुज कुमार, नीरज कुमार व पत्नी मुन्नी देवी शामिल हैं. ममता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि मंदिर परिसर में ठेला लगाने को लेकर दो अन्य विक्रेताओं से उनके पति का लंबे समय से विवाद चल रहा था. आये दिन उन्हें धमकियां दी जाती थी और जान से मारने की बात कही जाती थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन्हीं लोगों ने शूटर रखकर राजेश की हत्या करा दी है. आवेदन में यह भी कहा है कि इस घटना के बाद से वह पूरी तरह भयभीत है.
संबंधित खबर
और खबरें