Patna News : रेलयात्रियों के गहने चोरी करने वाले बाप-बेटे समेत पांच गिरफ्तार

स्टेशनों पर रेलयात्रियों के मोबाइल व आभूषण चोरी करने वाले बाप-बेटा समेत पांच चोरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये मुख्य रूप में दक्षिण भारत की महिलाओं को निशाना बनाते थे.

By SANJAY KUMAR SING | May 30, 2025 12:49 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने 10 सालों से यात्रियों के मोबाइल व आभूषण चोरी करने वाले बाप-बेटा चोर गिरोह का खुलासा किया है. गुरुवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पटना जंक्शन समेत कई स्टेशनों से चादर का इस्तेमाल कर महिला यात्रियों के आभूषण चोरी करने वाले बाप-बेटा समेत पांच चोर को चोरी के माेबाइल व आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर के पास काउंटर के पास स्थित डीलक्स शौचालय के पास चार-पांच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखाया. आरपीएफ को देख कर तेजी से भागने लगे. पुलिस बल ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ा लिया. इनमें मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र का 50 वर्षीय गोपाल मंडल, 26 वर्षीय उसका बेटा विकास कुमार, परिया बरियारपुर का 20 वर्षीय करण कुमार, गया जिले के चंदौती का 22 वर्षीय अनूप कुमार, नौबतपुर का 20 वर्षीय चुन्नु कुमार शामिल हैं़ इनके पास से सोने के तीन लॉकेट, चांदी की एक चेन, छह स्मार्टफोन समेत 1.60 लाख चोरी के सामान जब्त किये गये हैं.

चोरी के बाद आभूषण निगल जाते थे

रेल एसपी ने बताया कि आभूषण चोरी करने के बाद यात्री के संदेह होने पर बाप-बेटे आभूषण निगल जाते थे. पांचों चोरों ने कबूला है कि दक्षिण भारत की महिलाओं को निशाना बनाते थे,क्योंकि दक्षिण भारत क्षेत्र से आने वाली महिलाएं अधिक आभूषण पहना करती थीं. इसके अलावा गैंग में बेटा चोरी किया करता था और बाप पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखा करता था. मिली जानकारी के अनुसार पांचों चोरों का आपराधिक इतिहास मिला है. गोपाल मंडल के खिलाफ विजयवाड़ा, मुंगेर, जमालपुर में मामला दर्ज है. बेटा विकास मंडल के खिलाफ विजयवाड़ा, सुंदरगढ़, जगतसिंहपुरी समेत कई थानों में मामला दर्ज है. अन्य चोरों के खिलाफ भी अन्य रेल थानों में पांच मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version