संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने 10 सालों से यात्रियों के मोबाइल व आभूषण चोरी करने वाले बाप-बेटा चोर गिरोह का खुलासा किया है. गुरुवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पटना जंक्शन समेत कई स्टेशनों से चादर का इस्तेमाल कर महिला यात्रियों के आभूषण चोरी करने वाले बाप-बेटा समेत पांच चोर को चोरी के माेबाइल व आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर के पास काउंटर के पास स्थित डीलक्स शौचालय के पास चार-पांच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखाया. आरपीएफ को देख कर तेजी से भागने लगे. पुलिस बल ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ा लिया. इनमें मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र का 50 वर्षीय गोपाल मंडल, 26 वर्षीय उसका बेटा विकास कुमार, परिया बरियारपुर का 20 वर्षीय करण कुमार, गया जिले के चंदौती का 22 वर्षीय अनूप कुमार, नौबतपुर का 20 वर्षीय चुन्नु कुमार शामिल हैं़ इनके पास से सोने के तीन लॉकेट, चांदी की एक चेन, छह स्मार्टफोन समेत 1.60 लाख चोरी के सामान जब्त किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें