पटना. ली मार्शल आर्ट्स और द कराटे किड 2.0 द्वारा रविवार को राजधानी के एक होटल में छठी इस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसमें 500 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्मेल हाइ स्कूल और सन जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल विजेता बने. सिहान अविनाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर टेलीविजन अभिनेता अमित पचौरी और ऑल इंडिया वोडोकिया के चीफ राजेश अग्रवाल, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, भारतेंदु मिश्रा, सीमांत शेखर, डॉ ऋषभ कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. आराध्या, अनन्या, परी, काव्या, आराध्या, अन्वी, अंजलि, यश, अथर्व, हृदयांश, मानस, प्रियाशा, वैष्णवी, रिधिमा, विवान, अहाना, प्रत्यूष, प्रकृति, अनामिका, संध्या, जीतू, आद्विक,नित्य,अदिति, सुपर्णा, अर्पित, आस्था शौर्य, अंश, आराध्या, अनन, आयशा, तनु, अविष्का, कृष्णावी ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, अनुभव, दिव्यम, हर्षित, अनन्या, विराट, प्रेम, प्रिंसी, अंश, आरव, रसिका, अच्युतम, वैभव, हर्षित, शुभम, तसवी, सक्षम, सात्विक, वैष्णवी, रितिका ने रजत पदक जीता.
संबंधित खबर
और खबरें