बख्तियारपुर. अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने ग्यासपुर गंगा घाट पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गंगा घाट से पीपापुल के रास्ते दियारा में जाकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इस संबंध में डीएसपी -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी बदमाश हथियार गंगा नदी में फेंक भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने सभी को धर-दबोचा. पकड़े गया अपराधी मुन्ना यादव, रामाशीष यादव व विक्की कुमार सालिमपुर दक्षिणी टोला का रहने वाला है. वहीं उत्तम कुमार सालिमपुर थाना क्षेत्र के कलराबीघा गांव का निवासी है. जबकि पांचवां अपराधी आकाश कुमार बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के बेलथान गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभी अपराधियों के विरुद्ध बख्तियारपुर व सालिमपुर थाने में कई मामला दर्ज बताया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें