विस चुनाव को लेकर सभी डीएम को दी गयी एफएलसी की ट्रेनिंग

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की जानकारी दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सीइओ द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By RAKESH RANJAN | May 1, 2025 1:34 AM
feature

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इवीएम-वीवीपैट जांच का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सत्र संपन्न

संवाददाता,पटना

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की जानकारी दी गयी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सीइओ द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने की. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार विनोद सिंह गुंजियाल, प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग अरविंद आनंद, सचिव मधुसूदन गुप्ता और इसीआइएल के वरीय उप महाप्रबंधक प्रकाश मंडल भी उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्देश्य जिलों में चुनावी प्रक्रिया के निर्बाध संचालन के लिए तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं की जानकारी देना था. प्रशिक्षण सत्र में एफएलसी प्रक्रिया, तकनीकी सुरक्षा उपायों, पीएफएलसीयू एवं एसएलयू के संचालन, हैंड्स-ऑन, अभ्यास तथा शंका समाधान सत्र का आयोजन किया गया. राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा एफएलसी सुपरवाइजर कार्यशाला में शामिल हुए. इसीआइएल और भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को ईवीएम प्रोटोकॉल एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version