नौ फरवरी को सर्वाधिक 12 फ्लाइट में 1919 लोगों ने किया आवागमन
जानकारी के अनुसार फरवरी माह में नौ तारीख को सर्वाधिक 1919 लोगों ने यात्रा की थी. इसी माह में सबसे कम दो तारीख को सबसे कम आधा दर्जन विमान का परिचालन किया गया. इसमें 1078 पैसेंजरों ने सफर किया था.
जनवरी में नौ दिन नहीं उड़े विमान
खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी माह में विमान सेवा लड़खड़ा गयी थी. पूरे माह में नौ दिन विमान सेवा ठप रही. छह दिन एक दर्जन विमान उड़े. 13 दिन 10 प्लेन का आना- जाना हुआ. तीन दिन आठ फ्लाइट की सर्विस दी गयी. दो दिन आधा दर्जन विमान का परिचालन किया गया. माह के अंत में 31, 30 व 29 को लगातार विमान सेवा ठप रही. विमान के परिचालन के लिये न्यूनतम 1400 मीटर विजिबिलिटी चाहिये, लेकिन हवाई अड्डा के आसपास इसका स्तर केवल 1100 मीटर ही था. सुरक्षा के मद्देनजर अधिकांश दिन विमान सेवा को रद्द करना पड़ा. इस माह में केवल 12 दिन शेड्यूल के मुताबिक विमान सेवा संचालित की गयी. इस कारण कई माह पहले बुकिंग करा चुके यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही. खासकर आपात स्थिति में यात्रा करने वाले पैसेंजर जहां- तहां फंसे रहे. अनुकूल मौसम होने तक यह स्थिति बनी रही.
आठ नवंबर 2020 को यहां से शुरू की गयी थी विमान सेवा
विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से उड़ान सेवा का परिचालन शुरू किया गया. वर्तमान समय में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा है.
Also Read: Holi Special Train 2025: मालदा से भागलपुर होते हुए चलेगी चार होली स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किया शेड्यूल जारी