Darbhanga Airport: फरवरी में दरभंगा एयरपोर्ट से 41362 हजार लोगों ने किया सफर, जनवरी में नौ दिन नहीं उड़े थे विमान

Darbhanga Airport: फरवरी में दरभंगा एयरपोर्ट से 41362 हजार लोगों ने सफर किया था. वहीं जनवरी में नौ दिन विमान नहीं उड़े थे.

By Radheshyam Kushwaha | March 6, 2025 6:20 AM
an image

Darbhanga Airport: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. धुंध के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से प्रभावित उड़ान सेवा अनुकूल मौसम होने के साथ अब धीरे- धीरे पटरी पर लौट रही है. विभागीय आंकड़ा के अनुसार फरवरी माह के 28 दिनों में 270 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें 41362 हजार यात्रियों ने सफर किया. जनवरी माह में 31 दिनों में लो- विजिबिलिटी की वजह से 218 फ्लाइट का परिचालन हो सका. इसमें 32338 हजार लोगों ने यात्रा की थी. जनवरी माह में यात्रियों की प्रति सीट बुकिंग करीब 65 प्रतिशत रही. जानकारी के अनुसार फरवरी माह में प्रति फ्लाइट बुकिंग का प्रतिशत 67 प्रतिशत रहा. एक जहाज में करीब 180 से 190 सीट उपलब्ध होते हैं.

नौ फरवरी को सर्वाधिक 12 फ्लाइट में 1919 लोगों ने किया आवागमन

जानकारी के अनुसार फरवरी माह में नौ तारीख को सर्वाधिक 1919 लोगों ने यात्रा की थी. इसी माह में सबसे कम दो तारीख को सबसे कम आधा दर्जन विमान का परिचालन किया गया. इसमें 1078 पैसेंजरों ने सफर किया था.

जनवरी में नौ दिन नहीं उड़े विमान

खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से जनवरी माह में विमान सेवा लड़खड़ा गयी थी. पूरे माह में नौ दिन विमान सेवा ठप रही. छह दिन एक दर्जन विमान उड़े. 13 दिन 10 प्लेन का आना- जाना हुआ. तीन दिन आठ फ्लाइट की सर्विस दी गयी. दो दिन आधा दर्जन विमान का परिचालन किया गया. माह के अंत में 31, 30 व 29 को लगातार विमान सेवा ठप रही. विमान के परिचालन के लिये न्यूनतम 1400 मीटर विजिबिलिटी चाहिये, लेकिन हवाई अड्डा के आसपास इसका स्तर केवल 1100 मीटर ही था. सुरक्षा के मद्देनजर अधिकांश दिन विमान सेवा को रद्द करना पड़ा. इस माह में केवल 12 दिन शेड्यूल के मुताबिक विमान सेवा संचालित की गयी. इस कारण कई माह पहले बुकिंग करा चुके यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही. खासकर आपात स्थिति में यात्रा करने वाले पैसेंजर जहां- तहां फंसे रहे. अनुकूल मौसम होने तक यह स्थिति बनी रही.

आठ नवंबर 2020 को यहां से शुरू की गयी थी विमान सेवा

विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से उड़ान सेवा का परिचालन शुरू किया गया. वर्तमान समय में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा है.

Also Read: Holi Special Train 2025: मालदा से भागलपुर होते हुए चलेगी चार होली स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किया शेड्यूल जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version