पटना समेत देशभर के एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, विमानों को बम से उड़ाने की मिली है धमकी
Flight Bomb Threat: भारत में विमानों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी के बाद पटना समेत देशभर के हवाई अड्डों को अगले एक माह तक हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. आने वाले दिनों में पर्व-त्योहार भी है. इसको देखते हुए सुरक्षा चौकस में बढ़ोतरी कर दी गई है.
By Abhinandan Pandey | October 22, 2024 11:26 AM
Flight Bomb Threat: भारत में विमानों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकी के बाद पटना समेत देशभर के हवाई अड्डों को अगले एक माह तक हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. आने वाले दिनों में पर्व-त्योहार भी है. इसको देखते हुए सुरक्षा चौकस में बढ़ोतरी कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों के सामान की सघन जांच की जा रही है. सीआईएसएफ जवान सीसीटीवी कैमरों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. खासकर कारगो में आने वाले सामान की हैंड मेटल डिटेक्टर से तलाशी की जा रही है.
30 अतिरिक्त जवान एयरपोर्ट की कर रहे निगरानी
अगले एक माह के लिए पटना एयरपोर्ट पर करीब 30 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. टर्मिनल भवन के बाहर सिटी साइड एरिया में CISF जवानों को तैनात किया गया है. पार्किंग में क्षेत्र में आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. उधर, वाच टावर पर भी जवान एयरपोर्ट की निगहबानी करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ एयरलाइंस भी अपने-अपने यात्रियों के सामान की जांच करने में जुटी है.
बता दें कि, सुबह से रात तक विमानों के ऑपरेशन होने के बाद भी डॉग स्क्वॉयड को बार-बार एयरपोर्ट के अंदर और बाहर घुमाया जा रहा है. सीआईएसएफ सूत्रों के अनुसार, पटना एयरपोर्ट को हाई अलर्ट कर दिया गया है. यात्रियों के सामान की सघन जांच हो रही है. आमलोगों से CISF ने अपील की है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध चीज या व्यक्ति दिखे तो फौरन इसकी सूचना दी जाए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.