Flight Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह के बाद घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. बम की अफवाह के कारण इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर 4 घंटे तक रुकी रही. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
बेंगलुरु से पटना पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में एयर होस्टेस ने टिशू पेपर पर Bomb 2 our Happy Diwali लिखा देखा. इसकी सूचना एयर होस्टेस ने फ्लाइट के मैनेजर और एटीएस को दी. जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू की गई. जब फ्लाइट में कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला, उसके बाद फ्लाइट को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया.
24 यात्रियों को लेकर बेंगलुरू के लिए भरना था उड़ान
बता दें कि, बुधवार की रात करीब 9:30 बजे इंडिगो 6E 6256 नंबर फ्लाइट बेंगलुरु से पटना पहुंची थी. क्रू मेंबर के साथ कुल 180 पैसेंजर उसपर सवार थे. यात्रियों जैसे उतरे उनका सामना दे दिया गया. इसी फ्लाइट को वापस 6E 6257 नंबर बनकर 10:30 बजे 24 पैसेंजर्स को लेकर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था. इसके लिए चेकिंग किया जा रहा था. चेकिंग के दौरान फ्लाइट के बाथरूम में एयर होस्टेस को टिशू पर Bomb 2 Our Happy Diwali लिखा मिला. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया.
Also Read: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, 820 कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
आनन-फानन में दी गई एटीएस और CISF को जानकारी
टिशू मिलने के बाद आनन-फानन में एटीएस और CISF को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को फ्लाइट से दूर किया. इसके बाद एक-एक सामान की गहनता से जांच की गई, लेकिन कुछ मिला नहीं. जिसके बाद करीब 1:30 बजे विमान को रवाना कर दिया गया. इस दौरान यात्रियों में भय का माहौल था.
ये वीडियो भी देखें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान