संवाददाता, पटना आइआइटी पटना के तीन स्टूडेंट्स को फ्लिपकार्ट ने 32.57 लाख प्रति वर्ष का पैकेज दिया है. वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने रिकॉर्ड संख्या में स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर चयन किया है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 14 छात्रों को 20 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चयन किया. इससे पहले, कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में फ्लिपकार्ट ने आइआइटी पटना के 2025 के स्नातक छात्रों को 14 ऑफर भी दिये थे, जिसमें 10 छात्रों ने 32.57 लाख प्रति वर्ष का पैकेज हासिल किया. अन्य चार छात्रों ने उनके प्रदर्शन और नौकरी की प्रोफाइल के आधार पर 16 लाख प्रति वर्ष का पैकेज प्राप्त किया है. इन चयनित 26 छात्रों में से 3 बीटेक और 23 एमटेक के छात्र शामिल हैं. ये छात्र जो कंप्यूटर साइंस, विद्युत अभियन्त्रण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, गणित और कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों से हैं. इस शानदार उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष का माहौल है. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एचसीएल टेक्नोलॉजीज व अन्य कंपनियों को संस्थान की प्रतिभा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. कुलसचिव प्रो एके ठाकुर, एसोसिएट डीन (रिसोर्स) डॉ एनके तोमर, और एसोसिएट चेयर डॉ रिशव सिंह सहित संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने छात्रों को बधाई दी है. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन मूल्यांकन, दो तकनीकी साक्षात्कार और एक एचआर राउंड शामिल रहा. निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों और कठिन समय के बावजूद, संस्थान निरंतर उत्कृष्ट प्रयास कर रहा है, ताकि छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले प्लेसमेंट अवसर मिलते रहें. कैंपस चयन प्रक्रिया में छात्रों ने भी मेधा का बेहतर प्रदर्शन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें