पटना में कोहरे की वजह से विमानों के उड़ान पर लगा ब्रेक, पांच फ्लाइट रद्द, कई के बदले समय

कोहरे की वजह से एयर इंडिया की दिल्ली से आनेवाले एआइ 897 विमान सुबह 10 बजे के बदले साढ़े तीन घंटे लेट 13.33 बजे पहुंचा.

By RajeshKumar Ojha | January 5, 2025 6:19 AM
an image

Fog impacts on patna airport पटना में शनिवार की सुबह में अधिक कोहरे की वजह से विमानों के उड़ान पर असर पड़ा. दोपहर के बाद विजिबिलिटी ठीक होने पर विमानों का आना-जाना शुरू हुआ. कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक विमान दो से तीन घंटे देर रहे. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एयरपोर्ट के लाउंच के बाहर लोग कनकनी से परेशान रहे. वहीं इंडिगो की दिल्ली की तीन, बेंगलुरु व मुंबई से आनेवाले विमान रद्द रहे.

रद्द विमानों के बारे में यात्रियों को पहले सूचना दे दी गयी थी. पटना एयरपोर्ट पर दोपहर से पहले तक विजिबिलिटी 800 मीटर से कम होने के कारण विमानों के उड़ान पर असर हुआ. जबकि विमान के उड़ान के लिए कम से कम 800 मीटर से अधिक विजिबिलिटी होना आवश्यक है.

दो से तीन घंट विमान लेट रहे

कोहरे की वजह से एयर इंडिया की दिल्ली से आनेवाले एआइ 897 विमान सुबह 10 बजे के बदले साढ़े तीन घंटे लेट 13.33 बजे पहुंचा. दिल्ली से आनेवाले स्पाइसजेट के एसजी 8721 विमान पौने तीन घंटे, इंडिगो के 6इ 2373 दो घंटे, 6इ 2425 डेढ़ घंटे,इंडिगो के लखनऊ से आनेवाले एक घंटे 40 मिनट, हैदराबाद से आनेवाले 6इ 6382 दो घंटेे लेट रहे.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

अहमदाबाद से आनेवाले स्पाइस जेट के एसजी 534 विमान एक घंटे, रांची से आनेवाले 6इ925 पौने दो घंटे लेट रहे. पटना से दिल्ली जानेवाले एयर इंडिया के एआइ 898 10.35 बजे के बदले चार घंटे लेट से 14.31 बजे गया. दिल्ली जानेवाले स्पाइसजेट के एसजी 729 विमान तीन घंअे लेट, इंडिगो के 6इ 6902 विमान दो घंटे, रांच जानेवाले 6इ 6902 विमान सवा दो घंटे, हैदराबाद जानेवाले 6इ 6383 विमान दो घंटे देर से गया.

ये भी पढ़ें.. Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, तीन दर्जन स्कूली छात्राएं बेहोश; अस्पतालों में बेड फुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version