कुहासे ने अनिश्चित किया दरभंगा एयरपोर्ट से सफर, 12 में से 8 फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों में रोष
darbhanga airport : दरभंगा से फिलहाल हर रोज दिल्ली की दो फ्लाइट के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता की एक-एक फ्लाइट आती और जाती है. इस प्रकार दरभंगा एयरपोर्ट से इस समय कुल 12 विमानों का आवागमन निर्धारित है. कुल 12 में से 8 फ्लाइट रद्द रही.
By Ashish Jha | November 27, 2024 8:25 AM
Darbhanga Airport: पटना. सर्दियों की शुरुआत होते ही दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान सेवा अनिश्चित हो जाती है. कब कौनसी फ्लाइट कैंसिल हो जाये, कोई नहीं जानता. इस वर्ष ठंड की शुरुआत में ही दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुबह और शाम को दरभंगा एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण विभिन्न उड़ानों को रद्द कर दिया गया. दरभंगा एयरपोर्ट पर मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट आई और गई. दरभंगा से फिलहाल हर रोज दिल्ली की दो फ्लाइट के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता की एक-एक फ्लाइट आती और जाती है. इस प्रकार दरभंगा एयरपोर्ट से इस समय कुल 12 विमानों का आवागमन निर्धारित है. कुल 12 में से 8 फ्लाइट रद्द रही.
एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
नई दिल्ली से दरभंगा आने और लौटनेवाली दोनों फ्लाइट मंगलवार को रद्द कर दी गई. इस वजह से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा. मुंबई और कोलकाता की उड़ानें भी रद्द होने से यहां के लोग यात्रा नहीं कर सके. नई दिल्ली से सुबह 11.10 बजे दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. तब तक आस-पास के कई जिलों के यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. मुंबई और कोलकाता के अलावा नई दिल्ली की शाम की फ्लाइट भी रद्द होने की जानकारी मिलने पर यात्रियों का रोष बढ़ गया. फ्लाइट रद्द होने से एयरपोर्ट पर यात्री हंगामा करते देखे गये. एयरलाइंस स्टाफ ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया.
सोमवार को भी मुंबई से कई घंटे विलंब से फ्लाइट दरभंगा पहुंची थी. नई दिल्ली से आनेवाली दोनों फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया था. इनमें एक फ्लाइट बाद में दरभंगा आई थी. दूसरी फ्लाइट को वाराणसी से ही लौटा दिया गया. एयरलाइंस के स्टाफ की ओर से कहा जाता है कि फ्लाइट रद्द होने की सूचना यात्रियों को कई घंटे पूर्व ही दे दी जाती है. हालांकि कई यात्रियों को एयरपोर्ट के लिए निकलने के बाद यह सूचना प्राप्त होती है. दरभंगा एयरपोर्ट से केवल दरभंगा के यात्री सफर नहीं करते हैं, बल्कि शिवहर से सुपौल तक कई जिलों के यात्री पहुंचते हैं. दिल्ली जाने के लिए सुबह की फ्लाइट पकड़ने दूर-दराज जिलों से काफी संख्या में यात्री एक दिन पूर्व ही यहां पहुंच जाते हैं. लगन का मौसम रहने की वजह से कई लोग विवाह में शामिल होने के लिए टिकट बुक कराते हैं. फ्लाइट रद्द होने से उनकी परेशानी बढ़ जाती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.