पटना एयरपोर्ट पर कोहरे ने रोकी उड़ान, पांच फ्लाइटें रद्द, देर से पहुंचे इतने विमान
Patna Airport: पटना में कोहरे के कारण पांच फ्लाइटें रद्द रहीं. वहीं दो दर्जन से अधिक विमान देर से पहुंचे. शनिवार को सुबह में अधिक कोहरे की वजह से विमानों के उड़ान पर काफी असर पड़ा.
By Abhinandan Pandey | January 5, 2025 8:41 AM
Patna Airport: पटना में कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक विमान दो से तीन घंटे देर रहे. शनिवार को सुबह में अधिक कोहरे की वजह से विमानों के उड़ान पर काफी असर पड़ा, दोपहर के बाद विजिबिलिटी ठीक होने पर विमानों का आना-जाना शुरू हुआ. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एयरपोर्ट के बाहर लोग कनकनी से परेशान रहे.
दिल्ली की तीन विमानें रहीं रद्द
वहीं इंडिगो की दिल्ली की तीन, बेंगलुरु व मुंबई से आनेवाले विमान रद्द रहे. रद्द विमानों के बारे में यात्रियों को पहले सूचना दे दी गयी थी. पटना एयरपोर्ट पर दोपहर से पहले तक विजिबिलिटी 800 मीटर से कम होने के कारण विमानों के उड़ान पर असर हुआ. जबकि विमान के उड़ान के लिए कम से कम 800 मीटर से अधिक विजिबिलिटी होना आवश्यक होता है.
कोहरे की वजह से एयर इंडिया की दिल्ली से आनेवाले एआइ 897 विमान सुबह 10 बजे के बदले साढ़े तीन घंटे लेट 13.33 बजे पहुंचा. दिल्ली से आनेवाले स्पाइसजेट के एसजी 8721 विमान पौने तीन घंटे, इंडिगो के 65 2373 दो घंटे, 6इ 2425 डेढ़ घंटे, इंडिगो के लखनऊ से आनेवाले एक घंटे 40 मिनट, हैदराबाद से आनेवाले 6इ 6382 दो घंटे लेट रहे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.