Foreign Cigarette Smuggling: पटना में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त
Foreign Cigarette Smuggling: पटना में सीमा शुल्क मुख्यालय के अधिकारियों ने 18 दिसंबर 2024 को एक सफल ऑपरेशन चलाते हुए 39.63 लाख रुपये की 80 कार्टन विदेशी सिगरेट जब्त की.
By Anshuman Parashar | December 19, 2024 9:37 PM
Foreign Cigarette Smuggling: पटना में सीमा शुल्क मुख्यालय के अधिकारियों ने 18 दिसंबर 2024 को एक सफल ऑपरेशन चलाते हुए 39.63 लाख रुपये की 80 कार्टन विदेशी सिगरेट जब्त की. यह सिगरेट एक बोलेरो पिकअप से तस्करी कर लाया जा रहा था, जो कच्ची दरगाह, पटना के पास पकड़ा गया. बोलेरो पिकअप का पंजीकरण संख्या BR01GF-7135 है. सिंहापुरी तस्करी के मामले में फिलहाल जांच चल रही है, ताकि यह पता चल सके कि यह सिगरेट की तस्करी कहां से आई और इसे कहां भेजा जा रहा था. इस तस्करी में कितने लोग शामिल थे इसकी जांच अभी चल रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पटना के सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह जांच अभियान किया. 80 कार्टन विदेशी सिगरेट बरामद करने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गयी. सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त की गई सिगरेटों में मुख्य रूप से इंडोनेशिया से आई ब्लैक प्रीमियम क्वालिटी और अन्य विदेशी सिगरेट शामिल हैं, जिनके कोई वैध कागजात नहीं है.
इस ऑपरेशन के प्रमुख तत्व में सहायक आयुक्त के नेतृत्व में सीमा शुल्क मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई शामिल है. इस मामले में आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के मार्गदर्शन में, तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान जारी है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सीमा शुल्क विभाग को अन्य विभागों जैसे रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों से लगातार बेहतर सहयोग मिल रहा है, जिससे तस्करी के मामलों में और अधिक सफलता हासिल हो रही है.
सीमा शुल्क विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में तस्करी के मामलों में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में जो लोग इस अभियान में विभाग की मदद करेंगे उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.