संवाददाता, पटना जहां एक ओर पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर पहले सेमेस्टर की छात्राओं ने कॉलेज में चल रहे 41 एड ऑन कोर्सेस में अपने पसंद का कोर्स भी चयन कर लिया है. जल्द इनकी भी कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. कॉलेज में अभी कोरियन लैंग्वेज एंड कल्चर, फ्रेंच, जर्मन और स्पैनिश भाषा की पढ़ाई करवायी जाती है. ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान इन भाषाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी जा चुकी है. इच्छुक छात्राएं संबंधित विभाग में जाकर पसंद का लैंग्वेज सीखने के लिए जानकारी हासिल कर रही हैं. सभी लैंग्वेज कोर्स में 30-30 सीटें हैं. छात्राओं की कक्षाएं जुलाई के आखिर या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू हो जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें