Smart Meter: रिचार्ज करना भूल गए? स्मार्ट मीटर पुश बटन से होगा समाधान, 20 सेकंड में चालू हो जाएगी बिजली

Smart Meter: कई बार ऐसा होता है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता रिचार्ज करना भूल जाते हैं और उनकी बिजली कट जाती है. इसके बाद जब वे रिचार्ज भी करते हैं तो उनकी बिजली वापस नहीं आती. ऐसी स्थिति में आप मीटर पर दिए गए पुश बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Anand Shekhar | November 23, 2024 4:35 PM
an image

Smart Meter: बिहार के बिजली उपभोक्ता तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपना रहे हैं. यही वजह है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपनाया है. इसकी एक बड़ी वजह स्मार्ट प्रीपेड मीटर में दी जा रही सुविधाएं हैं. इसमें सबसे खास है इसका पुश बटन फीचर, जो तुरंत बिजली बहाल करने में मददगार है.

कब काम में आता है पुश बटन

किसी कारणवश उपभोक्ता अपना स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज करना भूल जाते हैं और उनकी बिजली कट जाती है, तो रिचार्ज के बाद बिजली बहाल करने के लिए पुश बटन का फीचर काम आता है. मीटर पर मौजूद काले रंग के बटन को 20 सेकेंड तक दबाकर रखने से बिजली तुरंत चालू हो जाती है.

बिजली कटने पर क्या करें

बिजली विभाग का कहना है कि जो उपभोक्ता अपने मीटर को नियमित रूप से रिचार्ज करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बार-बार अलर्ट मैसेज मिलने के बावजूद वे रिचार्ज करना भूल जाते हैं और उनके घर की बिजली चली जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बाद अगर वे अपने मीटर को रिचार्ज करते हैं, लेकिन उसके बाद भी तुरंत बिजली बहाल नहीं होती है, तो वे मीटर पर लगे काले पुश बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बटन उपभोक्ताओं को महीने में सिर्फ एक बार बिजली चालू करने की सुविधा देता है.

बिहार में अब तक लग चुके हैं 50 लाख से ज्यादा मीटर

बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपनाने वाला देश का पहला राज्य है और यहां सबसे ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं.अब तह पूरे बिहार में 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं.SBPDCL के तहत 13 जिलों के सात अंचलों में 5 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं.यहां 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को दी गई है.

सरकारी दफ्तरों और आवासों में भी लगाए जा रहे मीटर

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों और सभी स्तर के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं, ताकि आम उपभोक्ताओं का स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर भरोसा और बढ़े.इसमें स्थानीय मुखिया, वार्ड समिति के सदस्य और विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने पूरा सहयोग देना शुरू कर दिया है.इनके जरिए लोगों से लगातार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने की अपील की जा रही है.

स्मार्ट मीटर के फायदे

  • अपने रोजाना बिजली खर्च पर आप रख सकते हैं नजर
  • 2000 रुपये से अधिक के रिचार्ज पर बैंकों से अधिक ब्याज
  • बैलेंस कम होने पर अलर्ट मैसेज
  • बिजली संबंधी शिकायतों का एप के माध्यम से तत्काल समाधान
  • रिचार्ज के बाद बिजली नहीं आई है तो पुश बटन का इस्तेमाल करें
  • बिजली की गुणवत्ता में सुधार

Also Read : Bihar By Election Result: ना रणनीति काम आई, ना कोई फॉर्मूला चला, पहली परीक्षा में ही फेल हुए प्रशांत किशोर

Also Read : BSEB Board Exam Date Sheet Awaited: बिहार बोर्ड जल्द जारी कर सकता है मैट्रिक और इंटरमीडिएट की डेट शीट, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version