क्या बोले जीतन राम मांझी?
जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… ये ठीक नहीं… राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.’
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
जीतन राम मांझी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘डॉक्टर के बेटे को भी डॉक्टर बनने के लिए योग्यता की आवश्यकता होती है. आईएएस के बेटे को भी आईएएस बनने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. इंजीनियर के बेटे को भी इंजीनियर बनने के लिए परीक्षा देनी होती है. लेकिन एक राजनेता के बेटे के नेता बनने के लिए, यह पर्याप्त है कि उसका परिवार बड़ा नेता हो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिर तो चोर का बेटा चोर बने, हत्यारे का बेटा हत्यारा बने, किसान का बेटा किसान बने, मजदूर का बेटा मजदूर बने और बलात्कारी का बेटा बलात्कारी बने? आपने कौन सी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है?’
इसे भी पढ़ें: बिहार में प्रमोशन से पहले सिपाही की मौत, पुलिस और परिजनों में जानिए क्यों हुई झड़प
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले निशांत?
वहीं, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत से बीते दिनों राजनीति में आने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने न तो इस सवाल को खारिज किया और न ही स्वीकार किया और गाड़ी में बैठ गए. हालांकि इस दौरान निशांत ने एक बार फिर बिहार की जनता से अपील की कि हमारे पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 सालों में बिहार का खूब विकास किया है, हमारे पिता को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं और 2025 के चुनाव में उन्हें वोट देकर जिताएं. उन्होंने अपने पिता को भविष्य में भी विकास करते रहने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘अदालत की तरह राजद भी लालू को अयोग्य घोषित करे’, JDU ने पूर्व सीएम पर उठाये सवाल