‘IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, नेता का बेटा नेता बने तो सवाल क्यों?’ पूर्व CM के पोस्ट से गरमाई सियासत

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के बेटे की क्या राजनीति में एंट्री होगी? यह सवाल आज कल बिहार में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बात पर खुद सीएम नीतीश कुमार या उनके बेटे निशांत ने भी अब तक खुल कर कुछ नहीं बोला है. वहीं इस मामले में अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने निशांत के राजनीति में आने की अटकलों का समर्थन किया है.

By Anand Shekhar | February 22, 2025 4:14 PM
an image

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. इन अटकलों को बल तब मिला जब पिछले कुछ महीनों से निशांत कुमार कई सार्वजनिक कार्यक्रमों और पारिवारिक समारोहों में हिस्सा लेने लगे, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही देखे जाते थे. इसी बीच अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशांत कुमार के राजनीति में आने का खुलकर समर्थन किया है.

क्या बोले जीतन राम मांझी?

जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… ये ठीक नहीं… राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.’

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

जीतन राम मांझी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘डॉक्टर के बेटे को भी डॉक्टर बनने के लिए योग्यता की आवश्यकता होती है. आईएएस के बेटे को भी आईएएस बनने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. इंजीनियर के बेटे को भी इंजीनियर बनने के लिए परीक्षा देनी होती है. लेकिन एक राजनेता के बेटे के नेता बनने के लिए, यह पर्याप्त है कि उसका परिवार बड़ा नेता हो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिर तो चोर का बेटा चोर बने, हत्यारे का बेटा हत्यारा बने, किसान का बेटा किसान बने, मजदूर का बेटा मजदूर बने और बलात्कारी का बेटा बलात्कारी बने? आपने कौन सी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है?’

इसे भी पढ़ें: बिहार में प्रमोशन से पहले सिपाही की मौत, पुलिस और परिजनों में जानिए क्यों हुई झड़प

राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले निशांत?

वहीं, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत से बीते दिनों राजनीति में आने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने न तो इस सवाल को खारिज किया और न ही स्वीकार किया और गाड़ी में बैठ गए. हालांकि इस दौरान निशांत ने एक बार फिर बिहार की जनता से अपील की कि हमारे पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 सालों में बिहार का खूब विकास किया है, हमारे पिता को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं और 2025 के चुनाव में उन्हें वोट देकर जिताएं. उन्होंने अपने पिता को भविष्य में भी विकास करते रहने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘अदालत की तरह राजद भी लालू को अयोग्य घोषित करे’, JDU ने पूर्व सीएम पर उठाये सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version