रिश्वत मामले में हरनौत के पूर्व हलका कर्मचारी को सजा

पटना की एक विशेष अदालत ने रिश्वत के मामले में शनिवार को एक हलका कर्मचारी को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना भी किया.

By AJAY KUMAR | March 23, 2025 1:05 AM
an image

नालंदा जिले के हरनौत के हल्का कर्मचारी का मामला न्यायालय संवाददाता, पटना पटना की एक विशेष अदालत ने रिश्वत के मामले में शनिवार को एक हलका कर्मचारी को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना भी किया. निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रुस्तम ने मामले में सुनवाई के बाद नालंदा जिले के हरनौत के तत्कालीन हलका कर्मचारी मुसाफिर सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनायी है. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को एक माह के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी. मामले के विशेष लोक अभियोजक विजय भानु ने बताया की दोषी ने एक स्थानीय व्यक्ति की बंटवारे के बाद मिली जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. शिकायतकर्ता की शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत सही पाये जाने के बाद एक धावा दल का गठन किया गया और फिर निगरानी के अधिकारियों ने आठ मार्च, 2007 को दोषी को शिकायतकर्ता से 1300 की रिश्वत लेते हुए हरनौत स्थित उसके निजी कार्यालय से गिरफ्तार किया था. अभियोजन ने इस मुकदमे में आरोप साबित करने के लिए नौ गवाहों का बयान अदालत में कलमबंद करवाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version