जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी ने थामा कांग्रेस का हाथ

जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:15 AM
feature

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ही देश का करेगा विकास : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह संवाददाता,पटना जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनका कांग्रेस में स्वागत करते हुए सदस्यता ग्रहण करायी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दीघा से विधायक रही पूनम देवी के कांग्रेस पार्टी में ऐन चुनाव से पहले शामिल होना से इंडिया गठबंधन के ताकत में इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव बीत चुके हैं और अब अंतिम तीन चरण में भी एनडीए के घटक दलों और भाजपा की स्थिति नाजुक ही रहेगी. उन्होंने पूनम देवी को कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि इनके कांग्रेस में शामिल होने से पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों ही लोकसभा सीटों पर पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होगी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव में बढ़िया लाभ मिलेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार के द्वारा फैलाये जा रहे अराजक माहौल से अजीज आकर वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए शामिल हुई हैं. उन्होंने बिहार में एनडीए को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. पूर्व विधायक पूनम देवी के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख नाम मीनू सिंह, अजय कुमार, पवन कुमार सिंह, चंदन कुमार, अनिल कुमार सिंह, नीलू कुमारी आदि हैं. मिलन समारोह में मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, लालबाबू लाल, डाॅ अंबुल किशोर झा, डाॅ संजय यादव, सुमन कुमार मल्लिक, मुहम्मद अर्फराज साहिल, शिवपूजन सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version