‘तुम्हारा पति और बेटा जेल में है, मर्डर करना बड़ी बात नहीं है’, पूर्व मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

Bihar Crime: बीमा भारती ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार की सुबह 10:02 बजे उनके मोबाइल नंबर 9102743877 पर अनजान नंबर 8709124745 से फोन आया जिसे उसने रिसीव नहीं की. इसके बाद 10:10 बजे उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल नंबर 9955950388 पर उसी नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग करने लगा.

By Paritosh Shahi | April 13, 2025 7:56 PM
an image

Bihar Crime, प्रशांत चौधरी : पूर्व मंत्री बीमा भारती को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. अनजान नंबर के फोन पर आयी धमकी में रंगदारी की भी मांग की गयी है. इस संबंध में पूर्व मंत्री द्वारा पटना के फुलवारी शरीफ थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बीमा भारती ने कहा है कि अनजान बदमाश द्वारा उन्हें फोन पर तब धमकी दी गयी, जब वह अपने भाई अशोक कुमार भारती के साथ पटना स्थित आवास पर थी.

धमकी देने वाले ने क्या कहा

धमकी देने वाले व्यक्ति ने बीमा भारती को कहा कि उसका पति और बेटा जेल में है. उसकी हत्या करना उसके लिए बड़ी बात नहीं है. जब वह कुछ बोलना चाही, तो भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए रंगदारी की मांग करने लगा.

पति और बेटा है जेल में

भवानीपुर के कारोबारी गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व मंत्री बीमा भारती का बेटा राजा बीते सात मार्च को पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर किया था. दो जून 2024 को इस हत्याकांड में नाम आने के बाद राजा फरार चल रहा था. इस मामले में गत वर्ष पांच अगस्त को बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से दोनों पिता पुत्र पूर्णिया के सेंट्रल जेल में बंद है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

5 बार विधायक रह चुकी हैं बीमा

गोपाल यादुका हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में राजा और उसके पिता अवधेश मंडल की गिरफ्तारी को लेकर बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया था. बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version