RJD के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साहू का निधन, CM नीतीश ने जताया शोक

पटना : बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साहू का निधन मंगलवार की सुबह धनुषी स्थित उनके पैतृक निवास स्थान पर हो गया. वह 1995 से 2000 तक आरजेडी के विधायक थे. इससे पहले वह जनता दल में भी रह चुके थे.

By Kaushal Kishor | May 19, 2020 2:02 PM
feature

पटना : बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साहू का निधन मंगलवार की सुबह धनुषी स्थित उनके पैतृक निवास स्थान पर हो गया. वह 1995 से 2000 तक आरजेडी के विधायक थे. इससे पहले वह जनता दल में भी रह चुके थे.

मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालगंज के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद साहू के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version