Patna News : नेवी कैप्टन से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात गिरफ्तार

नेवी के कैप्टन मो इमरान अली से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक कार व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.

By SANJAY KUMAR SING | May 22, 2025 2:07 AM
an image

संवाददाता, पटना : नेवी के कैप्टन मो इमरान अली से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात अपराधियों को दीघा थाने की पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को डीएसपी-2 लॉ एंड ऑर्डर नीतीश चंद्र धारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार कुख्यातों में दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल का शत्रुघ्न कुमार उर्फ भीम, दीघा के बांसकोठी का पंकज कुमार, दीघा के गेट नंबर 93 के पास रहनेवाला लालू कुमार व कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर निवासी कुख्यात आरोपित विनोद कुमार उर्फ बिलायती शामिल हैंं. शत्रुघ्न कुमार पर पाटलिपुत्र, परसा, राजीवनगर, और दीघा में कुल सात मामले दर्ज हैं. 2019 में राजीव नगर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक में हुई डकैती में भी शत्रुघ्न शामिल था. वहीं, पंकज कुमार पर शास्त्रीनगर, अरवल, राजीव नगर, जीआरपी और दीघा थाने में छह मामले दर्ज हैं, जबकि लालू कुमार पर राजीव नगर, दीघा, कंकड़बाग और अगमकुआं थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. विनोद कुमार उर्फ बिलायती पर छह मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक कार व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.

जितनी बार थाना जाओगे, उतनी गोली मारेंगे

मो इमरान अली आइटीआइ कॉलेज के सामने रहमत कंपाउंड में मकान बनवा रहे हैं. इसी दौरान 13 मई को चारों वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. अपराधियों ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दोगे, तो गोली खाने के लिए तैयार रहो. जितनी बार थाना जाओगे, उतनी गोली मारेंगे. 15 मई को फिर से चारों रंगदारी की मांग करने पहुंचे. इसके बाद फिर से मो इमरान ने दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

वादी के पिता की पूर्व में गोली मारकर हो चुकी है हत्या

पूर्व में दीघा आइटीआइ कॉलेज गेट पर वादी के पिता डॉ मो अफजल की हत्या कर दी गयी थी. वहीं मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपितों में बिलायती भी शामिल है. कुछ दिन पहले ही जमीन कब्जा करने के विवाद में एक बुजुर्ग को घर में घुसकर बिलायती ने गोली मार दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version