संवाददाता, पटना : नेवी के कैप्टन मो इमरान अली से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात अपराधियों को दीघा थाने की पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को डीएसपी-2 लॉ एंड ऑर्डर नीतीश चंद्र धारिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार कुख्यातों में दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल का शत्रुघ्न कुमार उर्फ भीम, दीघा के बांसकोठी का पंकज कुमार, दीघा के गेट नंबर 93 के पास रहनेवाला लालू कुमार व कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर निवासी कुख्यात आरोपित विनोद कुमार उर्फ बिलायती शामिल हैंं. शत्रुघ्न कुमार पर पाटलिपुत्र, परसा, राजीवनगर, और दीघा में कुल सात मामले दर्ज हैं. 2019 में राजीव नगर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक में हुई डकैती में भी शत्रुघ्न शामिल था. वहीं, पंकज कुमार पर शास्त्रीनगर, अरवल, राजीव नगर, जीआरपी और दीघा थाने में छह मामले दर्ज हैं, जबकि लालू कुमार पर राजीव नगर, दीघा, कंकड़बाग और अगमकुआं थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. विनोद कुमार उर्फ बिलायती पर छह मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक कार व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें