बिहटा. पुलिस ने शनिवार को पथलौटिया मध्य विद्यालय के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की. जांच में सामने आया कि कार चोरी की है और उसका नंबर प्लेट बदला गया था. पुलिस ने मौके से चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिनमें पथलौटिया निवासी विशाल कुमार, जिप्पू कुमार उर्फ पन्नी, कटेसर निवासी विक्की विश्वकर्मा और डोरीगंज (छपरा) निवासी बिट्टू कुमार शामिल हैं. पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से चोरी की गाड़ियों से शराब तस्करी में संलिप्त था.
संबंधित खबर
और खबरें