पंडारक. थाना क्षेत्र के सरहन गांव के निकट फोरलेन पर सोमवार की शाम देवघर से कांवरिया को वापस लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया लौट रहे के पिकअप व टैंकलॉरी में हुई टक्कर में चार कांवरिया चोटिल हो गये. पंडारक पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में निखिल गौड़, आदित्य कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा व अमरजीत कुशवाहा हैं. सभी घायल समलेपुर देवरिया के रहने वाले हैं. घायलों में दो निखिल गौड़ व आदित्य कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ललित विजय ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने टैकलॉरी को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार लिया है. पिकअप वैन पर कुल 13 कांवरिया सवार थे. इसी दौरान सड़क पर एक गाय को बचाने के क्रम में टैंकलॉरी चालक ने अनियंत्रित होकर पीछे से मैजिक पिकअप वैन में टक्कर मार दिया. जिससे चार कांवरिया घायल हो गये बाकि को साधारण चोट लगी. हालांकि मामले में अब तक कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें