Four Lane Road In Bihar: बिहार में यहां बन रहे फोरलेन रोड से इन 3 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा, मिल गई है मंजूरी

Four Lane Road In Bihar: बिहार में के लोगों के सहूलियत के लिए एक और फोरलेन बनकर तैयार हो रहा है. इससे मुख्य रूप से दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के लोगों को फायदा पहुंचेगा. कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ समय की भी काफी बचत होगी.

By Preeti Dayal | July 14, 2025 10:06 AM
an image

Four Lane Road In Bihar: बिहार में सड़कों का जाल बिछ चुका है. एक जिले से दूसरे जिले में जाने से पहले अब सोचने की जरूरत नहीं पड़ती. इस बीच दरभंगा-समस्तीपुर फोरलेन सड़क को लेकर मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही निर्माण भी हो जाने की बात कही जा रही है. इस फोरलेन के निर्माण से बिहार के तीन जिलों को मुख्य रूप से फायदा पहुंचेगा. दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के लोगों को लाभ होगा. इन तीनों जिलों के बीच कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही लेकिन, साथ में समय की भी काफी बचत होगी.

तीनों जिलों के बीच बेहतर होगा यातायात

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क मार्ग पहले NH 103 के तहत थी, अब इसे NH 322 के रूप में चयन किया गया है. दरभंगा-समस्तीपुर फोरलेन के बनने से यातायात बेहतर होगा और तीनों जिलों के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यह परियोजना स्थानीय व्यापारियों और किसानों के लिए भी लाभकारी हो सकेगी. दरअसल, बाजार तक उन्हें उनके उत्पाद पहुंचाने में आसानी होगी.

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

बता दें कि, इस परियोजना से समस्तीपुर शहर के भीतर यातायात दबाव कम करने में मदद मिलेगी. समस्तीपुर से दरभंगा तक NH 322 पर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. सीधा कनेक्शन होने के कारण यात्रा पूरी करने में समय कम लगेगा. आसानी से लोग आजा-जाना कर सकेंगे. स्थानीय लोगों को भी लाभ पहुंचेगा. दरअसल, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस तरह से देखा जाए तो, तीनों जिलों के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा.

Also Read: बिहार में पुलिस पर जानलेवा हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत, गोली लगने से दूसरा भी जख्मी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version