Four Lane Road In Bihar: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना से उत्तर बिहार जाने वालों को राहत

Four Lane Road In Bihar: बिहार के लोगों के लिए एक और फोरलेन रोड बनकर तैयार हो रहा है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास लगभग बनकर तैयार हो गया है. इसके बन जाने से पटना से उत्तर बिहार आना-जाना लोगों के लिए बेहद आसान हो जाएगा.

By Preeti Dayal | July 25, 2025 1:06 PM
an image

Four Lane Road In Bihar: बिहार में कई जगह सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में एक और फोरलेन बनकर तैयार हो रहा है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले ही सप्ताह से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि, यह बायपास फोरलेन होगा लेकिन, फिलहाल दो लेन में ही गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, बायपास के पूर्वी हिस्से वाले दो लेन को लोगों के लिए चालू कर देने की योजना है. तो वहीं, अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक चारों लेन पर गाड़ियां चलनी शुरू हो जाएगी.

निर्माण कार्य को लेकर अधिकारी ने दी जानकारी

इधर, एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार की ओर से बायपास के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी दी गई. बताया गया कि, पूर्वी साइड में सड़क के कालीकरण से लेकर हर काम पूरा हो गया है. हालांकि, कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने आरओबी के शटरिंग हटाने का काम बचा हुआ है. ब्लॉक मिलते ही कपरपूरा गुमटी पर बने आरओबी का शटरिंग खोला जाएगा. इसके साथ ही पूर्वी साइड की दो लेन पर आवागमन चालू हो जाएगा.

लगातार रखी जा रही नजर

वहीं, पश्चिमी साइड की बाकी के दो लेन को भी तेजी से बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह भी बताया गया कि, इस 17 किलोमीटर लंबे बायपास में कुछ जगहों पर साइड फ्लैंक के धंसने की भी जानकारी मिली थी. लेकिन, फिर उसका मरम्मत करा दिया गया. कंक्रीट से उन जगहों की ढलाई कर वहां की समस्या को समाप्त कर दिया गया है. बायपास पर नजर भी लगातार रखी जा रही है.

पटना से उत्तर बिहार आना-जाना आसान

वहीं, इसके बनने से मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, पटना से उत्तर बिहार लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा. लोगों को जाम की समस्या भी नहीं झेलनी पड़ेगी. इस फोरलेन के निर्माण में 216 करोड़ रुपये की लागत आई. बता दें कि, कई बार इसके निर्माण कार्य में बाधा आई. कई बार निर्माण की समय सीमा भी बढ़ाई गई. लेकिन, तमाम परिस्थितियों के बाद अब यह बनकर तैयार हो गया है. दो लेन के बाद जल्द ही फोरलेन पर भी गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

Also Read: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस को बिहार के सीनियर अफसरों ने किया रवाना, शुभारंभ कार्यक्रम में क्या कुछ बोले अधिकारी ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version