गया और पश्चिम चंपारण में बनेंगे चार नये पुल : सम्राट

गया और पश्चिम चंपारण जिले में 88.72 करोड़ की लागत से चार नये पुल का निर्माण होगा. पश्चिम चंपारण के मनोर,सिकरहना नदी पर बगहा और लौरिया में पुल बनाये जायेंगे.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:33 AM
feature

88.72 करोड़ की आयेगी लागत पश्चिम चंपारण की मनोर, सिकहरना, बगहा और लौरिया होगा पुल निर्माण गया के मोरहर नदी पर बनेगा पुल, इमामगंज, बांके बाजार को लाभ संवाददाता,पटना गया और पश्चिम चंपारण जिले में 88.72 करोड़ की लागत से चार नये पुल का निर्माण होगा. पश्चिम चंपारण के मनोर,सिकरहना नदी पर बगहा और लौरिया में पुल बनाये जायेंगे. वहीं ,गया के मोरहर नदी पर इमामगंज और बांके बाजार में पुल का निर्माण होगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नाबार्ड सहायता प्राप्त राज्य योजना के तहत गया और पश्चिम चंपारण जिलों में चार नये उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है. श्री चौधरी ने कहा कि नदियों पर पुल बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, संपर्कता बढ़ेगी और लोगों का समय बचेगा. इस पुल के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच आसान होगी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गया जिले के इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर पकरी गुढ़िया से चौबर रोड के बीच एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण प्रस्तावित है.इसकी अनुमानित लागत 20.89 करोड़ रुपये है. इसी जिले के बांके बाजार प्रखंड में मोरहर नदी पर ही एक और पुल जूरी नवाडीह गांव के पास नवाडीह से फुलवारिया रोड के बीच बनाया जायेगा, जिस पर 21.07 करोड़ रुपये खर्च का आकलन है. श्री चौधरी ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड में मनोर नदी पर पीएमजीएसवाइ पथ गोनौली से गोरारा रोड के बीच एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण प्रस्तावित है. इसकी अनुमानित लागत 29.65 करोड़ रुपये तय की गयी है. जिले के लौरिया प्रखंड में सिकहरना नदी पर जवाहिरपुर घाट के पास एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा. इस पर 17 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि इन चारों पुलों का प्रस्ताव ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तैयार किया गया है.कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण, शहरी और अर्धशहरी इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को विस्तार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके लिए लगातार काम कर किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version