संवाददाता, पटना : पटना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने दीघा व नौबतपुर इलाके से सोनपुर में किसी की हत्या करने जा रहे दो नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं. हैरत की बात यह कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से पेन पिस्टल भी बरामद की गयी है. इस संबंध में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दीघा- आशियाना रोड होते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवक किसी की हत्या करने जा रहे है. सूचना के बाद एसटीएफ के सहयोग से टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और दोनों को पकड़ लिया. दोनों आरोपित नाबालिग हैं. वहीं, इनकी निशानदेही पर दीघा थाने क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड नंबर-5 स्थित घर से आशुतोष कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया. इनके कमरे से भी एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया गया. आशुतोष बैंक में अधिकारी है और गिरफ्तार दो नाबालिग में से एक के पिता है.
संबंधित खबर
और खबरें