संवाददाता, पटना
ट्रक चालक से अवैध वसूली करने वाले एक एएसआइ समेत तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सोमवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने निलंबित कर दिया है. वहीं तीनों पुलिसकर्मियों को नोटिस देकर थाने से छोड़ा गया. साथ ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अगमकुआं थाना में केस दर्ज कराया गया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर निलंबित तीनों पुलिसकर्मी जांच में सहयोग नहीं देंगे, तो भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत चार साल की जेल भी हो सकती है. इसके अलावा दो अन्य युवकों दीपक और नवीन के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है, जो ट्रैफिक पुलिस बनकर बैरियर पर खड़ा होकर ट्रक से पैसा वसूलते थे. निलंबित होने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में एएसआइ राम निवास ठाकुर, सिपाही अविनाश कुमार, ललेश कुमार और गणेश कुमार शामिल है. वहीं दो युवक दीपक और नवीन की गिरफ्तारी के लिए अगमकुआं थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है.
जांच में पता चला कि राम निवास और अन्य पुलिसकर्मी दो युवकों दीपक और नवीन को 20 परसेंट कमीशन पर रख कर रात के वक्त ट्रक चालकों से वसूली करवाते थे. दीपक और नवीन रात के वक्त ट्रैफिक सिपाही की ड्रेस में मास्क लगा कर वसूली करते थे. नो-इंट्री के समय हर ट्रक चालक से ये लोग 500-500 रुपया लेते थे और उसके बाद ही जाने देते थे. ट्रक एसोसिएशन वालों ने वीडियो बना कर ट्रैफिक एसपी को भेज दिया. एसपी के आदेश के बाद एएसपी आलोक कुमार ने मामले की जांच की और कार्रवाई हुई. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि प्राइवेट लोगों को रख कर वसूली करवाया जा रहा था. संगठित अपराध की तरह यह गिरोह काम कर रहा था.
जीरोमाइल ओपी के 15 ट्रैफिक पोस्ट के सभी कर्मी बदले गए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान