सुल्तानगंज से बिहार सीमा तक कांवरियों के लिए चार टेंट सिटी बनेगी

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.

By DURGESH KUMAR | June 10, 2025 11:51 PM
an image

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा पर्यटन विभाग संवाददाता,पटना विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.जिसके तहत सुल्तानगंज से बिहार सीमा तक कांवरियों के लिए कुल चार टेंट सिटी बनायी जायेगी. बांका जिला के अबरखा में 600 बेड की टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा,जिसमें पेयजल, शौचालय, कांवर स्टैंड, साफ-सफाई, बिजली, दर्पण आदि सुविधाएं होंगी. पूरी मेला अवधि में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.वहीं, मुंगेर के खैरा में 200 बेड, धोबई में 200 बेड और सुल्तानगंज में 200 बेड के टेंटे सिटी में आवास सहित उपरोक्त सभी सुविधाएं रहेंगी. वहीं,पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ तक रास्ते के बीच में कांवरियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था की जायेगी. श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधा की तैयारी को लेकर मंगलवार को विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस बार पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ तक भी कांवरियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग ने निर्णय लिया है.बैठक में विशेष सचिव सह पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा, उप सचिव इंदु कुमारी, राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर और महाप्रबंधक चंदन चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version