पटना सिटी. विद्यार्थियों को कॉलेज में नांमाकन कराने के नाम पर कैरियर प्वाइंट कंसलटेंसी ने 14 लोगों से सात लाख 74 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित विद्यार्थियों की ओर से मुसल्लहपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पश्चिम चंपारण के लौकरिया थाना के दुधौरा गांव निवासी नारायण दत्त के पुत्र सौरभ कुमार जो वर्तमान में सुल्तानगंज थाना के महेंद्र पोस्ट ऑफिस के पास रहता है. उसने दर्ज शिकायत में कहा है कि मुसल्लहपुर थाना के समीप में स्थित कंसलटेंसी विभिन्न कॉलेजों में नामांकन कराने का कार्य करता है. उसने भी जमशेदपुर स्थित एक कॉलेज में डीएलडी में नामांकन के लिए एक लाख रुपये वहां कार्यरत कर्मी संदीप कुमार जो पूर्वी चंपारण के राजपुर थाना मननपुर गांव निवासी है. उसके पास एक लाख रुपये 11 मार्च 2024 में ऑनलाइन जमा कराया. इसके बाद 26 मई 2025 को जब संस्थान में गया और कागजात की मांग की, तो टालमटोल किया जाने लगा. इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन मोबाइल फोन बंद आ रहा था. पीड़ित सौरभ कुमार ने दर्ज शिकायत में यह भी कहा है कि जब छानबीन की, तो पता चला कि हमारे जैसे 13 लोगों में सुमित कुमार सुमन, चंदन कुमार, अनुपम कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, बालेंदू चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, राकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, विशाल कुमार और नीरज कुमार से भी रुपये लिया गया है. इस प्रकार सात लाख 74 हजार रुपये ठग कर फरार हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें