पटना सिटी. रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 40 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने चौक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मालसलामी थाना के नंदगोला निवासी मन्ना कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगल तालाब के समीप में स्टॉल लगाते हैं. वहीं पर अनूप कुमार नामक व्यक्ति से परिचय हुआ. बातचीत में उसने कहा कि रेलवे में प्राइवेट तरीके से लोगों को नौकरी लगाते हैं. इसके लिए 40 हजार रुपये खर्च करने होंगे. लालच में आकर रुपये का इंतजाम कर किस्तों में 33 हजार 600 रुपये अनूप को दिया. रुपये मिलने के बाद वह गायब हो गया. फोन करने पर कहता है कि बीमार है. इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया. तब पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें