पटना सिटी. साइबर अपराधियों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर खाता से दो लाख 97 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया है. पीड़ित की ओर से मालसलामी थाना व साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मालसलामी थाना के भैसानी टोला निवासी संतोष कुमार ने दर्ज कराये शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते चार जून को नौ बजे मोबाइल पर फोन आया कि बिजली विभाग से बोल रहे हैं. विद्युत मीटर लगाने के लिए रुपये जमा करना होगा. उसके बाद उसने मोबाइल पर भुगतान करने का आप्शन भेजा. जिसमें 13 रुपये की राशि दिखायी दी. संतोष ने 13 रुपये भुगतान कर दिया. इसके बाद खाते से तीन किस्तों में 99 हजार 124 रुपये, 99 हजार और 99 हजार 500 रुपये की निकासी की गयी. इस दो तीन किस्तों ने साइबर अपराधियों ने दो लाख 97 हजार 624 रुपये खाता से निकाल लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें