संवाददाता, पटना आर ब्लॉक इलाके में रहने वाले राजीव कुमार से रेलवे में नौकरी के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राजीव कुमार के बयान पर एयरपोर्ट थाने में प्रयागराज में पदस्थापित एक रेलवे कर्मी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. राजीव कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसकी जान-पहचान रेलवे के एक कर्मी से थी. वह उस समय उसके साथ ही थर्ड पार्टी के तहत काम करता था. इसी दौरान उसने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया और 10 लाख रुपये की मांग की. लेकिन रकम बड़ी होने के कारण देने में असमर्थता जतायी तो उसने कहा कि उसके पास जितना है, वह दे दे. इसके बाद तीन-चार बार में उसे छह लाख रुपये दे दिया. लेकिन न तो नौकरी लगी और न ही उसके पैसे वापस हुए. इधर, एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. राजीव फिलहाल एक सरकारी विभाग में काम कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें