Neet Paper Leak: पेपर लीक कराने का झांसा देकर टेलीग्राम से ठगी, EOU ने अररिया से मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Neet Paper Leak, अनुज शर्मा, पटना: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आयोजन से एक दिन पहले ही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को बड़ी कामयाबी मिली है. इओयू ने टेलीग्राम चैनल के ज़रिए पेपर लीक के नाम पर की जा रही ठगी का भंडाफोड़ कर दिया है. इस मामले में अररिया जिले के इस्लाम नगर निवासी एसके फैज को गिरफ्तार किया गया है, जो इस साइबर ठगी का मास्टरमाइंड निकला.

By Paritosh Shahi | May 5, 2025 9:41 PM
an image

Neet Paper Leak: चार मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा से पहले आर्थिक अपराध इकाई को खुफिया सूचना मिली थी कि टेलीग्राम पर कुछ अवैध चैनलों के माध्यम से परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के नाम पर पैसों की ठगी की जा रही है. एसके फैज ने ‘नीट पेपर लीक’ नामक टेलीग्राम चैनल बनाकर छात्रों और अभिभावकों को झांसे में लेना शुरू किया था. वह प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर यूपीआइ आइडी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाता था. ये पैसे सीधे पंजाब नेशनल बैंक में स्थित एक खाते में जमा कराए जाते थे, जो फैज के नियंत्रण में था.

EOU ने 3 मई को किया था गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इओयू के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल अररिया के पुलिस अधीक्षक और साइबर थाना प्रभारी को सूचित किया गया. जांच और तकनीकी सत्यापन के बाद अररिया साइबर थाना ने 3 मई को कांड संख्या 11/2025 दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार पुलिस पूरी तरह सक्षम

आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को मीडिया को जानकारी दी कि इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल परीक्षा के संभावित फर्जीवाड़े को समय रहते रोका, बल्कि यह भी साबित किया कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई साइबर अपराध के विरुद्ध पूरी तरह चौकस और सक्षम है. गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस एस.के. फैज के अन्य सहयोगियों और उसके साइबर नेटवर्क की भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version