संवाददाता, पटना गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा में आशुलिपिक के पद पर काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी जालसाज को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये जालसाज का नाम चैतन्य माधव है और यह मूल रूप से अररिया के रानीगंज के वार्ड नंबर सात काला बलुआ का रहने वाला है. इसे साइबर थाने की पुलिस ने लाेदीपुर स्थित सिटी सेंट्रल मॉल के समीप से गिरफ्तार किया है. इसने मेट्रोमोनियल साइट पर अपने आप को सरकारी विभाग का अधिकारी बताया था और बायोडाटा डाल रखा था. इसी दौरान युवती के परिजनों ने शादी के लिए संपर्क किया. इसके बाद कई बार मीटिंग हुई और इसने शादी करने के लिए हामी भर दी. इसके बाद वह अग्निशमन विभाग की महिला कर्मी से कई बार मिला और बातचीत भी की. इस दौरान इसने चालाकी से 10 लाख रुपया ले लिया और शादी से इंकार कर लिया. साथ ही अपना मोबाइल फोन तक ऑफ कर दिया. इस संबंध में अग्निशमन विभाग कर्मी ने साइबर थाने में 20 जून को केस दर्ज करा दिया. साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक चैतन्य माधव को लोदीपुर स्थित सिटी सेंट्रल मॉल के पास गिरफ्तार कर लिया. साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
संबंधित खबर
और खबरें