रक्षाबंधन पर पटना की महिलाओं को खास तोहफा, इन रूटों पर मिलेगी मुफ्त बस सेवा

पटना की महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर शहर में चलने वाली सिटी बस सर्विस से मुफ्त में सफर कर सकेंगी. यह सुविधा सुबह छह बजे से रात साढ़े 9 बजे तक मिलेगी.

By Anand Shekhar | August 17, 2024 8:37 PM
an image

Bihar News: परिवहन विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को पटना की महिलाओं को तोहफा देने का फैसला किया है. इस दिन महिलाएं और छात्राएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. बस में यात्रा के लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. विभाग के अनुसार पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं और छात्राओं को सुबह छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक मुफ्त बस की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा पटना की सभी सिटी बसों में उपलब्ध होगी.

नगर बस सेवाओं के इन मार्गों पर फ्री बस सेवा

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना सिटी बस सेवा रूट संख्या 111, 111ए, 222, 444, 555, 666, 888, 888ए 100, 200, 999 और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकती हैं.

पटना में कितनी सिटी सर्विस बसें चलती हैं?

विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम राजधानी में कुल 135 सिटी सर्विस बसों का परिचालन कर रहा है. इसमें 25 इलेक्ट्रिक और बाकी सीएनजी बसें हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और छात्राओं के लिए बस सेवा पूरी तरह मुफ्त रहेगी.

सिटी सर्विस बसों में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं. बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किये गए हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

महिलाओं के बीच लोकप्रिय है सिटी बस सेवा

निगम के प्रशासक अभय झा ने कहा कि 2018 से पटना शहर के विभिन्न मार्गों पर बिहार राजपथ परिवहन निगम के द्वारा सिटी बस सेवा का परिचालन किया जा रहा है. सिटी बसों का उपयोग महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में किया जाता है और महिलाओं के बीच सिटी बस सेवा काफी लोकप्रिय है.

ये वीडियो भी देखें: कोलकाता मर्डर केस में 2 और लोगों से पूछताछ करेगी सीबीआई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version