Free Electricity: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बोले- ‘हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे’
Free Electricity: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सबसे महंगी बिजली मिल रही है. अगर 2025 में इंडी अलायंस की सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी.
By Paritosh Shahi | November 29, 2024 9:57 AM
Free Electricity: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहतें हैं. स्मार्ट मीटर से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार को विपक्षी सदस्यों ने भी स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर की वजह से लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है. पूरे देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिल रही है. 2025 में अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. साथ ही बिजली बिल माफ किया जाएगा.
बागी विधायकों पर क्या बोले तेजस्वी
तेजस्वी ने विधानसभा में आरजेडी के उन बागी विधायकों का भी जिक्र किया, जो मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा है कि विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट है. लेकिन आरजेडी के बागी विधायक मनमर्जी से बैठ रहे हैं. अगर देखा जाए तो वह आज भी आरजेडी के विधायक हैं और हम इंडी अलायंस के नेता हैं. जहां विपक्षी दल के नेता बैठेंगे, वहां उन्हें बैठना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष का हम बहुत सम्मान करते हैं और हमें यकीन है कि वह इन चीजों को देखेंगे.
बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
तेजस्वी ने कहा है कि बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से मांग की गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बागी विधायक सत्ता पक्ष में बैठ रहे हैं. अगर ऐसे ही चलेगा तो कोई जाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाएगा. विधानसभा में सभी की सीट अलॉट होती है. इस मुद्दे पर विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि आरजेडी के बागी विधायकों को सीट अलॉट कर दिया गया है. लेकिन, आरजेडी के बागी विधायक कहां बैठेंगे यह दल तय करेगा, क्योंकि वो आज भी पार्टी के विधायक हैं. इसलिए स्पीकर से हमने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.