दोस्तों ने लेन-देन के विवाद में हत्या कर युवक के शव को नाले में फेंका

दुकान से घर जाने को निकले 25 वर्षीय शुभम केसरी उर्फ मेवालाल की दोस्तों ने पिटाई कर अधमरा करने के बाद ईंट-पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी.

By MAHESH KUMAR | April 26, 2025 12:55 AM
feature

प्रतिनिधि, पटना सिटी दुकान से घर जाने को निकले 25 वर्षीय शुभम केसरी उर्फ मेवालाल की दोस्तों ने पिटाई कर अधमरा करने के बाद ईंट-पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी. दोस्तों ने रुपये के लेन-देन को ले हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया. इसके बाद शव को पश्चिम दरवाजा मोर्चा स्थित पश्चिम सिटी मोट नहर नाला किनारे घसियारी गली की तरफ फेंक कर फरार हो गये. शव मिलने की घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा मोर्चा के पश्चिम सिटी मोट नाला के किनारे गुरुवार की देर रात हुई है. इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दो को नामजद किया गया है. वहीं एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दुकान से घर के लिए लौटा था बेलवरगंज सिंधुआ टोली मुहल्ला निवासी दशरथ प्रसाद केसरी की पूजा पाठ सामग्री की दुकान टमटम पड़ाव के पास है. गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे शुभम केसरी दुकान से घर जाने की बात कह कर निकला था. देर रात पता चला कि कुछ लोग उनके बेटे की पिटाई कर रहे हैं. इसके बाद परिवार व के लोग शुभम की तलाश में नाले की ओर भागे. दोस्तों ने आपसी विवाद में शुभम की हत्या की : डीएसपी द्वितीय डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि दोस्तों से रुपये के लेन-देन को लेकर हुए आपसी विवाद में शुभम की हत्या की गयी है. दादर मंडी मुहल्ला निवासी भगत जी के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पश्चिम दरवाजा निवासी अशोक यादव के पुत्र लिली कुमार फरार है. टार्च की रोशनी में खोजा, तो नाले में देखा बेटे का शव पिता दशरथ केसरी ने बताया कि बेटे की पिटाई की सूचना मिलने के बाद वो बेलवरगंज पश्चिमी सिटी मोट नहर नाले के पास बेटे की तलाश की. एक घंटा तक खोजने के बाद जब कुछ पता नहीं चला, तब घसियारी गली से पूरब की तरफ टार्च लेकर खोजना शुरू किया, तब देखा कि नहर किनारे बेटा का शव पड़ा है. ईंट पत्थर से चेहरा कुचला हुआ था. शरीर पर जख्म के निशान थे. आलमगंज व खाजेकलां थाना सीमा क्षेत्र होने की स्थिति में दोनों थाना की पुलिस पहुंची. इसी बीच खाजेकलां थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देर रात भेजा. जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शुभम तीन भाईयों में मंझला था. बड़ा भाई रोहित कुमार, इसके बाद शुभम और फिर सौरभ उर्फ छोटू कुमार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version