दाखिल-खारिज से अतिक्रमण तक, बिहार में अब घर बैठे दर्ज कराएं जमीन संबंधी शिकायतें

Bihar Bhumi: बिहार में राजस्व न्यायालयों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है. अब भूमि संबंधी सभी मामलों और न्यायालयों के लिए RCMS पोर्टल बनाया गया है. जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

By Anand Shekhar | February 16, 2025 1:19 PM
an image

Bihar Bhumi: बिहार में भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एक नई पहल की गई है. राज्य सरकार ने राजस्व न्यायालयों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. जहां अब आप घर बैठे ऑनलाइन केस दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आरसीएमएस पोर्टल बनाया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है.

किस मामले में कहां कर सकते हैं शिकायत?

  • सीओ कोर्ट: सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायत. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है.
  • डीसीएलआर कोर्ट: दखल खारिज-खारिज अपील, भूमि विवाद समाधान अधिनियम (BLDR), भूदान अधिनियम, निश्चित राजस्व, बकास्त भूमि का रैयतीकरण और बटाईदारी 48 (ई).
  • एडीएम कोर्ट: दखल खारिज संशोधन, जमाबंदी खारिज, भूदान अधिनियम, सीलिंग अधिनियम, बंदोबस्ती अपील और निश्चित राजस्व अपील.
  • डीएम कोर्ट: जमाबंदी खारिज अपील, भूमि सीलिंग अपील, भूदान अपील, सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अपील, बासगीत पर्चा अपील.
  • कमिश्नर कोर्ट: जमाबंदी निरस्तीकरण संशोधन, भूमि विवाद समाधान अधिनियम (BLDR) अपील.
  • एलए प्राधिकरण: भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 में उचित मुआवजा और पारदर्शिता के अधिकार से संबंधित मामले.

कहां करें आवेदन?

आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin पर जाकर ऑनलाइन मामला दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज और जानकारी तैयार रखनी होगी. इसके अलावा आप किसी भी समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 18003456215 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट पर लग सकता है ग्रहण? राजभवन ने स्टेशन के लिए जमीन देने से किया इंकार

क्या होगा फायदा?

इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को जमीन से जुड़े मामलों को निपटाने में आसानी होगी. उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की भी बचत होगी. साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: यूट्यूब देखकर किया इलाज, मरीज ने तोड़ा दम, मृतक के परिजन लगा रहे गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version